महाराजगंज, जुलाई 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के लोगों ने तीन सूत्रीय मांग पत्र डीएम को दिया। इस दौरान जिला मुख्यालय पर विकास भवन के पास भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापना व यात्री विश्रामालय की स्थापना व विश्वकर्मा पूजन के दिन अवकाश घोषित किए जाने की मांग की। जिलाध्यक्ष अनिरूद्ध वर्मा ने कहा कि महराजगंज जिला हुए 30 वर्ष से अधिक हो गया है लेकिन जिला मुख्यालय पर आने वालों के लिए कोई विश्रामालय या धर्मशाला का निर्माण अब तक नहीं हो पाया है। जिससे दूर दराज से आने वालों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। रात में रूकने का इंतजाम नहीं होने से उन्हें देर रात जोखिम में घर जाना पड़ता है। ऐसे में यहां विश्रामालय की नितांत आवश्यकता है। जिला महामंत्री अनिल वर्मा ने कहा कि जिला मुख्यालय पर भगवान विश्वकर्मा की भव्य प्रतिमा लग...