सहारनपुर, सितम्बर 11 -- गुरुवार को जिला महिला अस्पताल में रामपुर मनिहारान की गर्भवती महिला के नवजात की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों ने प्रसूता के ईलाज में लापरवाही बरती और करीब तीन घंटे तक ईलाज नहीं मिला। जिस कारण प्रसूता तड़पती रही और नवजात ने डिलीवरी के दौरान ही दम तोड़ दिया। इसे आक्रोशित परिजनों एवं भाकियू पदाधिकारियों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की। रामपुर मनिहारान निवासी फजलूर्रहमान की पत्नी चांद बेबी को बुधवार रात प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी में भर्ती कराया गया था, लेकिन स्टाफ ने उसे यह कहकर वापस भेज दिया कि तबीयत ठीक है। गुरुवार सुबह हालत बिगड़ने पर उन्हे फिर से सीएचसी ले जाया गया, जहां अल्ट्रासाउंड के बाद महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजनों का आरोप है कि ...