मथुरा, जनवरी 21 -- जिला मजिस्ट्रेट चन्द्र प्रकाश सिंह ने विवेचन एवं विश्लेषण के अनुक्रम में उत्तर प्रदेश गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम के तहत दो अपराधियों को छह माह के लिए जिला बदर करने के आदेश दिए हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने पवन पुत्र मेवाराम निवासी विशनगंज थाना जमुनापार जिला मथुरा को 06 माह की अवधि के लिये जनपद मथुरा की सीमा से निष्कासित किया है। आदेश में कहा गया है कि पवन पुत्र मेवाराम उक्त आदेश की प्राप्ति की तिथि से जनपद की सीमा से स्वयं बाहर चला जाये और तब तक जनपद की सीमा में प्रवेश न करे जब तक यह अवधि समाप्त न हो जाये। इसके लिए प्रभारी निरीक्षक, जमुनापार को निर्देशित किया गया है कि वह पवन पुत्र मेवाराम को जनपद की सीमा से बाहर करें। इसी तरह जिला मजिस्ट्रेट ने श्याम सुन्दर पुत्र हीरालाल निवासी टंकी वाली गली शिव नगर कालोनी राधाकुण्ड थाना गोवर्...