सीतामढ़ी, अक्टूबर 11 -- शिवहर। शिवहर जिला बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों को लेकर हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर अवध किशोर सिंह एवं महासचिव पद पर धर्मेंद्र कुमार विजय घोषित किए गए। एसोसिएशन विभिन्न पदों को लेकर शुक्रवार को मतदान हुआ और देर शाम तक मतगणना होने के बाद परिणाम घोषित किया गया। अध्यक्ष पद पर हुए मुकाबले में अवधकिशोर सिंह ने प्रतिद्वंद्वी मधुकांत पांडेय को तीन मत से मात दी वहीं महासचिव पद पर धर्मेंद्र कुमार ने अपने प्रतिद्वंद्वी शैलेंद्र कुमार को 40 मतों से पराजित किया। अध्यक्ष महासचिव पद पर दोनों ने दूसरी बार जीत हासिल की है। असके अलावा कोषाध्यक्ष पद पर रामप्रताप कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संजय कुमार सिंह से सात मत अधिक प्राप्त कर विजय हासिल की। अंकेक्षक के पद पर रत्नेश कुमार ने अपने प्रतिद्वंद्वी मिथिलेश कुमार को मात्र दो मत ...