बदायूं, जनवरी 22 -- बदायूं, विधि संवाददाता। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक माहौल में संपन्न हुए वार्षिक चुनाव परिणाम घोषित होते ही अधिवक्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला। चुनाव में संदीप मिश्रा ने लगातार चौथी बार महासचिव पद पर जीत दर्ज कर कीर्तिमान स्थापित किया। देवपाल सिंह जिला बार के अध्यक्ष निर्वाचित हुये। चुनाव प्रक्रिया के दौरान अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। परिणामों की घोषणा के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अधिवक्ताओं ने बधाइयाँ दीं और फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में 1,146 अधिवक्ता मतदाता थे बार एसोसिएशन के पुस्तकालय हाल में सुबह नौ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक मतदान हुआ। मतदान के बाद अध्यक्ष और महासचिव के पदों की ही मतगणना हु...