भागलपुर, अक्टूबर 5 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया। संघ के लोगों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर यह आयोजन किया। इस दौरान शिक्षकों ने डीईओ और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शिक्षकों ने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा राघवेन्द्र शर्मा बनाम बिहार सरकार के मामले में पारित आदेश के आलोक में बेगूसराय जिले के अनुरूप स्नातक प्रशिक्षित एवं प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति दी जाए। साथ ही देवघर हिंदी विद्यापीठ द्वारा प्रदत्त डिग्री के आधार पर विभागीय निर्देशानुसार स्नातक प्रशिक्षित एवं प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति हो। विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण हो। इसके अलावा अहर्ता पूरी करने वाले सभी शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ देने, सभी कोटि के शिक्षकों का ...