मथुरा, दिसम्बर 23 -- बढ़ते सड़क हादसों और उनमें होने वाली मौतों को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों को ध्याम में रखते हुए सहायक संभागीय विभाग, पुलिस और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को डीएम ने संख्त निर्देश जारी किए हैं। जिनमें कहा गया है कि मानक के अनुरूप वाहनों की फिटनेस फिट करने, टैक्टर ट्रालियों रेडियम पट्टी लगाने तथा समस्त स्कूली वाहनों की 31 दिसम्बर तक फिटनेस कराने के लिए आदेशित किया गया है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन)राजेश राजपूत ने बताया कि जनपद के समस्त विद्यालयों के प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों के साथ-साथ अन्य व्यवसायिक वाहन स्वामियों को निर्देशित किया है, कि वह अपने-अपने फिटनेस समाप्त वहानों को इस माह के अंत तक मानक के अनुरूप (हेड लाइट, बैक लाइट, क्लच सिस्टम, ब्रेक सिस्टम, वाइपर, रेडियम पट्टी, खिडकी-दरवाजे, आ...