बोकारो, दिसम्बर 19 -- बोकारो, प्रतिनिधि। जिला प्रशासन के सख्त निर्देश के बाद भी अवैध बालू का खनन व परिचालन धडल्ले से जारी है। जिले में प्रतिदिन 100 से अधिक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर अलग-अलग रास्ते से गुजरता है। कड़ाके की ठंड हो या बरसात का महीना भोर करीब तीन बजे से ट्रक व ट्रैक्टर पर बालू का परिचालन शुरू हो जाता है। बताया जाता है कि पहरूआ ही अवैध बालू कारोबार के प्रहरी की भूमिका में है। जिला प्रशासन के आदेश का धरातल पर कहीं प्रभाव नहीं दिखता है। सुबह में अवैध बालू लदे वाहनों की गति इतनी तेज होती है कि लोग खुद किनारा पकड़ लेते हैं। आए दिन जांच अभियान के दौरान बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किए जाते हैं, बावजूद इसके इसका कारोबार जारी है। जानकार बताते हैं कि जिले के अलग-अलग नदियों से हर दिन 100 से अधिक ट्रक व ट्रैक्टर से बालू का परिचालन होता है। इस बाव...