हल्द्वानी, दिसम्बर 31 -- रामनगर। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गणेश रावत को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का जिला प्रभारी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। बुधवार को अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सैयद अली नकवी के नेतृत्व में मोहल्ला खताड़ी रोड स्थित भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष मो. इमरान के कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। नेता गणेश रावत ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास की ओर अग्रसर है। इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री अजीज खान, मो. इमरान, आदिल, जिकरान कुरैशी, छात्रसंघ उपाध्यक्ष मनोज पांडे, एडवोकेट दानिश सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...