बुलंदशहर, जनवरी 20 -- जिला कृषि, औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। ऐतिहासिक जिला प्रदर्शनी का शुभारंभ 7 मार्च से प्रस्तावित है। इसके लिए कलक्ट्रेट परिसर में तहबाजारी, लाइट, साउंड, पंडाल सहित अन्य व्यवस्थाओं के ठेके शीघ्र ही छोड़े जाएंगे। प्रदर्शनी समिति ने तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर तेज कर दिया है। प्रदर्शनी समिति के पदाधिकारियों का दावा है कि इस बार प्रदर्शनी में उच्च गुणवत्ता के सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। लोगों की पसंद को ध्यान में रखते हुए स्टार नाइट, कवि सम्मेलन, मुशायरा, लोक नृत्य और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा रही है, जिससे अधिक से अधिक दर्शकों को आकर्षित किया जा सके। जिला प्रदर्शनी को लेकर हर वर्ष जिलेवासियों में खासा उत्साह रहता है। बच्चों से लेकर बुजु...