सराईकेला, जून 16 -- सरायकेला।जिला पुलिस बल में कार्यरत कमल किशोर बोबोंगा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। वे मूल रूप से पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत मलूका गांव के रहने वाले थे। कमल किशोर 15 दिनों की छुट्टी पर अपने गांव गए हुए थे। रविवार आधी रात अपनी ड्यूटी के लिए मलूका गांव से सरायकेला लौट रहे थे. इसी दौरान हंसाउड़ी पेट्रोल पंप के समीप टर्निंग पर अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गई। कमल किशोर अपने पीछे पत्नी और दो पुत्रों को छोड़ गए हैं। दुखद बात यह है कि उनका एक पुत्र मात्र 10 दिन पूर्व ही जन्मा था। इस हृदयविदारक घटना से पूरे परिवार और गांव में शोक की लहर है। दुर्घटना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात वाहन की पहच...