बुलंदशहर, सितम्बर 8 -- जिला पुलिस ने शातिर बदमाशों पर शिकंजा कसते हुए 74 शातिरों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है, वहीं संगठित गिरोह बनाकर चोरी, लूट, डकैती, नकबजनी, हत्या व हत्या का प्रयास जैसी घटनाओं को अंजाम देने 29 शातिरों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है। गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपियों की अवैध संपत्ति को जब्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी। गुंडा एक्ट वाले शातिरों पर जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर जिलेभर में शातिर अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि सार्वजनिक व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाले ऐसे शातिर, जो समाज के लिए खतरा हैं, के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। नगर पुलिस द्वारा सात, कोतवाली देहात पुलिस द्वारा नौ, औरंगाबाद पुलिस द्वारा तीन, अग...