आगरा, अक्टूबर 9 -- दीपावली का पर्व नजदीक आया गया तो जुआरियों का खेल भी शुरू हो गया। पुलिस जुआरियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही है। बुधवार को सदर कोतवाली एवं गंजडुंडवारा पुलिस ने छापा मारकर अलग-अलग स्थानों से 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। एएसपी सुशील कुमार ने बताया कि सदर कोतवाली पुलिस मंगलवार की देर रात जल निगम के खंडहर में कोठरी से हारजीत की बाजी लगाते हुए जुए के फड़ से आरोपी देवेंद्र, ईशू, आमिर निवासीगण नदरई एवं दानिश निवासी गांव ततारपुर गिरफ्तार किया है। कब्जे से 1330 रुपये एवं 52 ताश पत्ते बरामद हुए हैं। वहीं गंजडुंडवारा पुलिस ने हारजीत की बाजी लगाते हुए अवनीश, ईश्वरदयाल, सोनू शाक्य, रोहित, रिंकू, विकास रतन, सुमित, अजय, रिषभ निवासीगण मोहल्ला धनपाल कस्बा गंजडुंडवारा को मोहनपुर फाटक से बाईपास रोड के किनारे आम के बाग से गिरफ्तार क...