सीवान, अगस्त 27 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के संठी गांव में सोमवार की शाम मनोज सिंह पर हुई गोलीबारी की घटना के बाद से ही पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है। हालांकि, अब तक बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इधर, गोलीबारी की घटना में घायल मनोज सिंह को बेहतर इलाज के लिए रात में ही सदर अस्पताल से आईजीआईएमएस पटना को रेफर कर दिया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। उनके हालत में भी सुधार हो रहा है। इधर, सदर अस्पताल में होश में आने के दौरान मनोज सिंह द्वारा दिये गए फर्द बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। कुल चार लोगों को नामजद किया गया है। इसमें भूसी टोला पतार और संठी गांव के लोग भी शामिल हैं। हालांकि, पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है कि इस घटना को अंजाम देनेवाले कहां-कहां के हैं। आरोपियों के नामों...