जमशेदपुर, जुलाई 13 -- पटमदा प्रखंड अंतर्गत बिड़रा पंचायत के डांगा से दगड़ीगोड़ा गांव के बीच 11 हजार वोल्ट के मैन लाईन का पोल भारी बारिश में टेढ़ा हो जाने से बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई थी। इसकी सूचना मिलने पर पटमदा उत्तरी - 02 के जिला पार्षद खगेन चंद्र महतो ने विभागीय सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता से दूरभाष पर बात की। इसके बाद शनिवार की देर रात तक खेत के मेढ़ में बिजली का पोल को लाइनमैन बासुदेव महतो एवं शंकर माझी ने फिर से गाड़ने के बाद आपूर्ति शुरू कराई। इससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। मौके पर अजीत महतो, सोनू महतो, शक्ति महतो, पूर्व मुखिया आदित्य माहली व उपमुखिया गोपाल गोराई आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...