किशनगंज, जुलाई 15 -- किशनगंज, संवाददाता। जिला परिषद उपाध्यक्ष अशराफुल हक के विरुद्ध जिला परिषद सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर डीएम विशाल राज व जिला परिषद अध्यक्ष रुकैया बेगम को सोमवार को आवेदन सौंपा है। 18 जिला परिषद सदस्यों में 12 सदस्य पहुंचे थे। आवेदन दिए जाने के बाद आगे की प्रक्रिया जारी है। सोमवार को 12 जिला परिषद सदस्य समाहरणालय व जिला परिषद परिषद कार्यालय के सामने एकजुट हुए और आवेदन सौंपे जाने की प्रक्रिया शुरू की। दिए गए आवेदन के अनुसार जिला परिषद उपाध्यक्ष अशराफुल हक का दो वर्षों का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है। जिला परिषद उपाध्यक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए जिला परिषद की विशेष बैठक निर्धारित की जाए। इसके लिए तिथि व स्थान भी निर्धारित की जाए। आवेदन देने वालों में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य नुदरत मह...