पूर्णिया, जून 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला परिषद की जमीन से अब अतिक्रमणकारियों को हटाया जाएगा। जिला परिषद की सामान्य बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है। बैठक में कहा गया कि शीघ्र इस काम को शुरू किया जाएगा और अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलेगा। अगर कोई स्वत: अतिक्रमण हटा लेगा तो उस पर कोई कार्यवाही नहीं होगी। हठ करने वाले अतिक्रमणकारियों को हटाया भी जाएगा और उस पर अर्थ दंड भी किया जाएगा। मालूम हो कि जिले में जिला परिषद की लगभग 2000 बीघा जमीन है जिसमें अधिकांश जमीन पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है। हरदा में 13 बीघा से अधिक जमीन अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया है। अन्य प्रखंडों में भी ऐसी शिकायत है। बैठक में जिला परिषद के लिए एक बड़ा और अलग सभागार बनाने का भी प्रस्ताव लिया गया है। बस स्टैंड मामले में 38 करोड़ के...