खगडि़या, दिसम्बर 21 -- खगड़ियाा। नगर संवाददाता शहर के हृदयस्थल राजेन्द्र चौक एवं इसके आस-पास वर्षों से जीविकोपार्जन कर रहे फूटकर दुकानदारों के पक्ष में जिला परिषद ने निर्णायक पहल करते हुए उनके पुनर्वहाल का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान स्टेशन रोड से फुटकर दुकानों कोहटाया गया था। इसके बाद से फुटकर दुकानदारों की परेशानी बढ़ गई थी। शनिवार को पूर्व विधायक रणवीर यादव की उपस्थिति में फूटकर दुकानदारों ने जिला परिषद अध्यक्ष सह जिला परिषद अध्यक्ष संघ की प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव से अपनी पीड़ा साझा की। कहा कि उनलोगों की दुकानों को हटाया गया। दुकानदारों ने कहा कि उनके पास परिवार के भरण-पोषण का कोई अन्य साधन उपलब्ध नहीं है। ऐसे में उनलोगों की समस्या को दूर करने के लिए पहल की ...