गढ़वा, जुलाई 12 -- कांडी। उप विकास आयुक्तके निर्देश के बाद प्रखंड मुख्यालय में जिला परिषद की भूमि का सीमांकन 19 जुलाई को होगा। अंचल पदाधिकारी राकेश सहाय ने प्रखंड के सर्वसाधारण के नाम एक पत्र जारी करते हुए जिला परिषद की भूमि के सीमांकन करने को लेकर एक सूचना जारी किया है। जिला परिषद की उक्त भूमि खाता 237 प्लॉट 6 व 669 में पड़ता है। पिछले दिनों जिला परिषद की बैठक में जिला पार्षद सुषमा कुमारी ने कांडी प्रखंड की जिला परिषद की भूमि को अवैध कब्जा से मुक्त करने की मांग की थी। जिला परिषद की उक्त भूमि पर टेम्पो स्टैंड व दुकान निर्माण प्रस्तावित है। उधर कांडी बाजार की 78 डिसमिल सरकारी भूमि के सीमांकन 15 जुलाई को लेकर अंचलाधिकारी ने एक लिखित निर्देश जारी किए है। उसके लिए एक पत्र जारी कर अंचल अमीन राजस्व कर्मी व थाना प्रभारी को पुलिस बल उपलब्ध कराने का...