गुमला, जनवरी 21 -- गुमला संवाददाता। जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा की अध्यक्षता में बुधवार को यहां जिला परिषद की बैठक हुई। अध्यक्ष किरण माला बाड़ा ने सभी विभागों को निर्देश दिया कि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए और जनहित से जुड़े कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। मौके पर जिले में चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। पशुपालन विभाग के पशुधन बीमा लाभ,कृषि विभाग की केसीसी, धान अधिप्राप्ति और फसल बीमा योजनाओं पर चर्चा हुई। जिला उद्योग केंद्र द्वारा पीएमईजीपी और पीएमएफएमई योजनाओं, जिला कल्याण द्वारा छात्रवृत्ति वितरण और उद्यान विभाग की प्राकृतिक खेती, मधुमक्खी पालन एवं बागवानी योजनाओं का भी आकलन किया गया।स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की उपलब्धता, आयुष्मान कार्ड निर्माण और स्वास्थ्य अधोसंरचना की स्थिति की समीक्षा...