सीवान, जुलाई 8 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। जिला परिषद उपचुनाव को ले मतदान केन्द्रों का सोमवार को एसडीओ अनीता सिन्हा,बल अनुमण्डल निर्वाची पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह, बीडीओ बिन्दु कुमार ने निरीक्षण किया। एसडीओ ने सभी मतदान केन्द्रों पर भवन, पेयजल, बिजली, शौचालय की स्थिति को देखा। उन्होंने कहा कि मतदाता को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। साथ ही, चुनाव कर्मी को भी किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। ज्ञात हो कि जिला परिषद संख्या 31 के तत्कालीन जिला पार्षद चन्द्रिका राम के निधन के बाद यह उपचुनाव हो रहा है। इस उपचुनाव में 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिला परिषद के उपचुनाव में 8 पंचायतों के 115 मतदान केन्द्रों पर 61613 मतदाता मतदान करेंगे। जिला परिषद उपचुनाव में सारंगपुर, हजपुरवा, शिवदह, माधोपुर, तेवथा, बलिया, पोखरा व टेघडा पंचाय...