जहानाबाद, जनवरी 13 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। कड़ाके की ठंड में जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सह समाजसेवी सुधीर शर्मा के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के केयाल, चौहर एवं शहर तेलपा पंचायत के लगभग 1000 असहाय, बुजुर्ग, पुरुष दिव्यांग एवं महिलाओं के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस मौके पर सुधीर शर्मा ने कहा कि हर मानव के जीवन में कभी न कभी ईश्वर के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मदद करने की शक्ति मिलती है। जिसे हर मनुष्य को सदुपयोग करना चाहिए। मैं अपने जीवन में मुझसे जो भी यथासंभव हो सकता है उसकी मदद करने की कोशिश करता हूं। इस क्षेत्र के लोगों द्वारा संध्या देवी को जिला परिषद के रूप में जो जन समर्थन मिला है उसके लिए मैं अपने पूरे जीवन भर क्षेत्र के लोगों की सेवा करता रहूंगा। मैं हमेशा प्रयास करता हूं कि मेरे दरवाजे पर जो भी आए वह निराश न जाए। उन्होंने...