रांची, जुलाई 8 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने अनगड़ा में जश्न मनाया गया। सोमवार को काफिला के साथ निर्मला भगत अनगड़ा पहुंची। रिंग रोड स्थित महतो ढाबा में एनडीए कार्यकर्ताओं ने जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत और उपाध्यक्ष वीणा चौधरी का स्वागत किया। इसका नेतृतव अनगड़ा की जिला परिषद सदस्य अनुराध मुंडा और राजेन्द्र शाही मुंडा ने किया। ज्ञात हो कि मंगलवार को जिला परिषद अध्यक्ष के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव कोरम के अभाव में खारिज हो गया था। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मात्र आठ सदस्य ही पहुंचे। अनुराधा मुंडा ने कहा कि कुछ लोग जिला परिषद को राजनीति का अखाड़ा बना लिए हैं। मौके पर जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार महतो, सरिता देवी, रामअवतार केरकेट्टा, दिलीप सेठ, र...