किशनगंज, अगस्त 29 -- किशनगंज। जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में गुरूवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिला परिवहन टास्क फोर्स की बैठक एवं परिवहन विभाग की संक्षिप्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में वर्ष 2022 से 2025 तक की लंबित सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित एफआईआर की सूची पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर इ-डीएआर पोर्टल पर शत-प्रतिशत प्रविष्टि सुनिश्चित करने का निर्देश सभी संबंधित थाना प्रभारी को दिया गया। बताया गया कि अब तक आइ-आरएडी पर कुल 309 मामले एवं इ-डीएआर पर 159 मामले दर्ज किए गए हैं। हिट एंड रन मामलों की समीक्षा के दौरान यह अवगत कराया गया कि कुल 99 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 58 मामले मुआवजे हेतु जीआइसी को भेजे जा चुके हैं। शेष में 35 मामले अयोग्य तथा 06 मामले योग्य पाए गए हैं। वहीं नॉन हिट एंड रन के कुल 210 मामले दर्ज है...