नैनीताल, जनवरी 14 -- नैनीताल, संवाददाता। जिला पंचायत की प्रशासनिक तथा विकास एवं नियोजन समिति की हाल ही में हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। बैठक में जिला पंचायत के प्रशासनिक कार्यों, बजट प्रबंधन और कर्मचारियों से जुड़े मामलों के साथ-साथ विकास योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। हालांकि बैठक का सबसे अहम और प्रमुख निर्णय जिला पंचायत स्तर पर बहुउद्देशीय शिविरों के आयोजन को लेकर रहा, जिसे अब जनहित में एक बड़ी पहल माना जा रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दर्मवाल ने बैठक में सभी सदस्यों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन सुनिश्चित करें। इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को विभिन्न विभागों की सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाएंगी। शिविरों में सरकारी योजनाओं की जानकारी, आवेद...