हापुड़, सितम्बर 14 -- राष्ट्रीय लोकदल की हापुड़ के गांव बछलौता स्थित संस्कार फार्म हाउस में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 50 से अधिक लोगों ने रालोद की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी का दामन थामा। यह सदस्यता अभियान 31 अक्तूबर तक जारी रहेगा। मुख्य अतिथि रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजयवीर, क्षेत्रीय महासचिव एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हेमंत मिश्रा, क्षेत्रीय सचिव योगेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने समाजसेवी व किसान नेता परवेज चौधरी लुहारी निवासी को सदस्यता ग्रहण कराई। इसके अलावा करीब 50 से अधिक लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिलाध्यक्ष रविन्द्र चौधरी ने बताया कि हमारी पार्टी अब जिला पंचायत व ग्राम पंचायत को लेकर भी चर्चा करेगी, इस बार राष्ट्रीय लोकदल पार्टी भी मैदान में भी अपने पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को जिला पंचायत व ...