अलीगढ़, जनवरी 19 -- अलीगढ़। उत्तर प्रदेश पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव में गुटबाजी होने को लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी यतेंद्र कुमार ने नोटिस जारी किया है। निर्वाचन अधिकारी को नियमावली के तहत गठित कमेटी व पदाधिकारियों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। डीपीआरओ की मानें बिजौली में दूरस्थ स्थान पर चुनाव कराकर चुनाव अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने विवरण प्रस्तुत किया है, लेकिन दूसरे गुट ने भी चुनाव कराकर विवरण दिया है। डीपीआरओ ने स्पष्ट किया है कि 12 नवंबर पर हुई बैठक में दो दिशा निर्देश दिए गए थे उसका पालन नहीं किया गया। एक साथ चुनाव कराकर कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...