एटा, जून 14 -- थाना जैथरा के गांव भलौल प्रहलादपुर निवासी रजनीश (45) पुत्र रामौतार चार साल से बहन के घर कोयला थाना मिरहची में रहते थे। बहन के घर आकर मजदूरी करते थे। शनिवार दोपहर को घर से निकल आए थे उसके बाद से वह घर नहीं लौटे। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिला पंचायत गेट नंबर एक पर बैठा हुआ था वही पर बैठे-बैठे युवक की मौत हो गई। काफी देर बाद भी न उठने पर लोगों को आशंका हुई और पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर पहुंची नगर पुलिस मौके पहुंची। युवक मृतवस्था में पड़ा मिला। जेब में मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान हुई और घरवालों को सूचना दी। नगर पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम गृह भेजा है। लोगों में चर्चा है कि कहीं युवक की मौत गर्मी से हुई हो। खेत पर पानी लगाने किसान की मौत, मचा कोहराम थाना बागवाला के गांव कासौन निजामपुर निवासी गजेन्द्र (50) पुत्...