पीलीभीत, दिसम्बर 30 -- पीलीभीत। जिला पंचायत की ओर से अमरिया कस्बे में टैक्स से संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए कैंप लगाया गया, जिसमें जिला पंचायत की टीम के रमेश चंद्र, राजेंद्र कुमार राना ने जिला पंचायत टैक्स के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस पर कितना टैक्स बनता है। निरीक्षक रमेश चंद्र ने बताया कि जिला पंचायत रसीद उसी व्यक्ति की कटेगी जो दो लाख से ऊपर का व्यापार करता है। पांच लाख से अधिक व्यापार करने वाले व्यापारियों को तीन प्रतिशत टैक्स देना होगा। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अमरिया के अध्यक्ष असगर अली ने कहा कि हम व्यापारी जिला पंचायत को हर साल टैक्स के रूप में रुपये देते हैं। उसके बदले में जिला पंचायत हमें कुछ नहीं देता है। जनहित के लिए जिला पंचायत एक शौचालय का निर्माण और एक स्टैंड की व्यवस्था कराने की मांग की है। उन्ह...