गंगापार, दिसम्बर 21 -- जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीके सिंह ने जिला पंचायत इंटर कॉलेज औता को एक मुश्त धन देकर विद्यालय का कायाकल्प कर दिया। भवन व बाउंड्रीवाल बन जाने से औता सहित आसपास के गांवों के लोगों ने खुशी जताई है। चोरबना गांव के प्रधान मानिक चन्द्र मिश्र ने बताया कि तीन दशक पूर्व निर्मित जिला पंचायत इंटर कालेज का कक्षा-कक्ष काफी जर्जर हो गया था। चार कक्षीय भवन के निर्माण हो जाने से अब कॉलेज में अध्ययरत बच्चों के लिए सुविधा मिल गई। पंचम राज्य वित्त वर्ष 2023-24 के बजट से लगभग 64 लाख भवन निर्माण व बीस लाख रुपये बाउंड्रीवाल व गेट के लिए मिला था, कक्षा-कक्षा व गेट सहित बाउंड्रीवाल बन जाने से कालेज में पूरी तरह निखार आ गया। प्रधानाचार्य पवन कुमार शुक्ल ने बताया कि जिला पंचायत इंटर कालेज औता यूपी बोर्ड का परीक्षा केद्र भी बनाया गया है, विद्या...