बुलंदशहर, जनवरी 10 -- जिला पंचायत की बोर्ड बैठक शनिवार को जिला पंचायत सभागार में जिपं अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संचालन अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने किया। बैठक में वित्तीय वर्ष के लिए 104 करोड़ रुपये का पुनरीक्षित बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में जिले की 900 ग्राम पंचायतों से संबंधित विकास कार्यों, सड़कों, नालियों, पेयजल और अन्य मूलभूत सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में गत बोर्ड बैठक की कार्यवृत्त की पुष्टि के साथ ही अनुपूरक बजट वर्ष 2025-26 को स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा मूल बजट वित्तीय वर्ष 2026-27, 15वें वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत वर्ष 2025-26 की संशोधित अनुपूरक कार्य योजना तथा वित्तीय वर्ष 2026-27 की मूल कार्य योजना को भी सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। बैठक में आईज...