अमरोहा, सितम्बर 13 -- अमरोहा। जिला न्यायालय परिसर में शुक्रवार को अमरोहा पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया। एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर एएस चेक टीम, डॉग स्क्वॉड और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से इस अभियान में हिस्सा लिया। टीमों ने न्यायालय परिसर में आने-जाने वाले लोगों और वाहनों की गहनता से जांच की। सभी से आने का कारण पूछा गया। सुरक्षा उपकरणों की जांच में मेटल डिटेक्टर, स्कैनर मशीन और सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। डीएफएमडी, एचएचएमडी और हैंड सेट की कार्यप्रणाली परखी। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल भी किया। अभियान में न्यायालय सुरक्षा प्रभारी संजीव बालियान, अग्निशमन दल प्रभारी रजा हुसैन, एएस चेक प्रभारी शोभित शर्मा, स्वाट टीम प्रभारी विश्वास तोमर समेत अन्य पुलिसकर्मी...