लातेहार, जनवरी 25 -- लातेहार, संवाददाता। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार को जिला निर्वाचन कार्यालय, लातेहार ने मतदाताओं एवं आम नागरिकों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली जिला खेल स्टेडियम, लातेहार से प्रारंभ होकर कारगिल पार्क होते हुए पुनः जिला खेल स्टेडियम में संपन्न हुई। साइकिल रैली में बड़ी संख्या में युवक-युवतियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा लोकतंत्र को सशक्त बनाने एवं मतदान के महत्व को समझते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा हेतु प्रतिज्ञा ली। रैली को निदेशक डी.आर.डी.ए. प्रभात रंजन चौधरी, एसडीएम अजय रजक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रवण राम एवं जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम के अंत में साइकिल रैली में प्रथम, द्वितीय एवं तृती...