सिमडेगा, जनवरी 15 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिला नियोजन पदाधिकारी आशा मक्सिमा लकड़ा ने गुरुवार को डिप्टीटोली स्थित ओल्ड एज होम पहुंची। साथ ही वहां पर रहने वाले बुर्जुगों के बीच समाजसेवी भरत प्रसाद के सहयोग से स्वेटर, फल, गर्म टोपी सहित अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया। मौके पर नियोजन पदाधिकारी ने आगे भी हर संभव सहयोग करने का भरोसा जताया। इस दौरान आशा मक्सिमा लकड़ा ने सभी बुजुर्गों को अपने हाथों से गर्म टोपी पहनाई। साथ ही भरत प्रसाद के साथ सभी बुर्जुगों को अपने हाथों से तिलकुट खिलाकर मकर संक्रांति पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग हमारे समाज की धरोहर हैं। उनके अनुभव और आशीर्वाद से ही समाज मजबूत बनता है। पर्व के अवसर पर उनके साथ खुशियां बांटना ही सच्चा उत्सव है। वहीं भरत ने कहा कि सामाजिक सरोकार निभाना भी हमारी जिम्मेदारी है। बुजुर्गों...