कोडरमा, दिसम्बर 20 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला नियोजनालय सह मॉडल करियर सेंटर, कोडरमा कार्यालय परिसर में शनिवार को भर्ती कैंप का आयोजन किया गया। इस भर्ती कैंप में हजारीबाग से भारत फाइनेंशियल लिमिटेड, रिलायंस स्मार्ट बाजार (झुमरी तिलैया, कोडरमा) एवं प्रतीक स्टील प्राइवेट लिमिटेड, कोडरमा ने नियोजक के रूप में भाग लिया। जिला नियोजनालय पदाधिकारी प्रकाश बैठा ने बताया कि स्थानीय नियोजकों की भागीदारी के कारण बड़ी संख्या में शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों ने इस भर्ती कैंप में हिस्सा लिया। चयन प्रक्रिया के उपरांत कुल 14 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया, जिनमें से 6 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि आगे भी इस प्रकार के भर्ती कैंपों का आयोजन किया जाएगा, ताकि जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के बेहतर अवस...