पटना, जनवरी 20 -- निबंधन कार्यालय का नया भवन पांच मंजिला होगा। इसमें आम लोगों के बैठने की समुचित व्यवस्था होगी। नये भवन का नक्शा तैयार है। इसे भवन निर्माण विभाग के पास भेजा गया है। नक्शा पास होते ही भवन बनाने का काम शुरू होगा। वहीं भवन बनाने के लिए जिला निबंधन कार्यालय को एनओसी मिल चुका है। मालूम हो कि अभी लोगों को आवेदन भरन के लिए जमीन पर बैठना होता है। इसके अलावा बुजुर्ग के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था रहेगी ताकि बुजुर्ग ऊपरी मंजिल तक जा सकें। भवन के ऊपरी मंजिल तक जाने के लिए सीढ़ी नहीं होगी, बल्कि स्लोपिंग की जाएगी। इससे आम लोगों के साथ दिव्यांगों को जाने में सहूलियत होगी। नये भवन बनने के दौरान छज्जूबाग स्थिति जिला निबंधन कार्यालय को हिंदी भवन में शिफ्ट किया जाएगा। हिंदी भवन से ही निबंधन का सारा कार्य होगा। ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए हेल्प ...