बेगुसराय, जुलाई 12 -- बेगूसराय। सबजूनियर गर्ल्स में 14 से 16 किलो वर्ग में ऋतिका को गोल्ड, मज्जी पद्म प्रिया को सिल्वर तथा अक्षिता सिंह व आशिका सिप्रा को ब्रॉन्ज, 16 से 18 किलो वर्ग में स्वाति कुमारी को गोल्ड, इशानवी आनंद को सिल्वर तथा आकांक्षा सुमन हर्षिता को ब्रॉन्ज, 18 से 20 किलो वर्ग में राखी को गोल्ड, श्रिया लक्ष्मी को सिल्वर तथा आराध्या व अनुज्ञा को ब्रॉन्ज, 20 से 22 किलो वर्ग में साक्षी को गोल्ड, रिमझिम को सिल्वर, रेया श्री और वेदिका सोनी को ब्रॉन्ज मेडल दिया गया। इसी तरह 22 से 24 किलो वर्ग में निहालिका को गोल्ड, कलिका को सिल्वर जबकि दिव्यांशी व निभा को ब्रॉन्ज, 24 से 26 किलो वर्ग में रिमझिम को गोल्ड, नितिक्षा सांभवी सिल्वर, तथा चित्रांशी प्रियदर्शनी और संयुक्ता शर्मा को ब्रॉन्ज, 26 से 29 किलो वर्ग में सृष्टि को गोल्ड, आर्या सिंह क...