बोकारो, जनवरी 13 -- जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन का मना मिलन समारोह तेनुघाट, प्रतिनिधि। तेनुघाट अतिथि भवन में बोकारो जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन की बैठक मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन गोमिया जॉन के अध्यक्ष रणजीत कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में किया गया। संचालन अनूप कुमार सिन्हा ने किया। बोकारो जिला को ग्यारह जॉन में बांटा हुआ है। नव वर्ष के मौके पर मिलन समारोह हर्षोल्लास एवं सांस्कृतिक गीत संगीत के साथ मना। रणजीत कुमार प्रजापति ने कहा समाज के सभी वर्गों के साथ हर परिस्थिति हमारे डेकोरेटर्स साथी सुख-दुख में खड़े होकर सहयोग करते हैं। महासचिव अनूप कुमार सिन्हा ने कहा कि समाज और प्राकृतिक के प्रति भी हमारा एसोशिएशन सजग रहता है। समय समय पर रक्तदान शिविर लगा कर तथा प्रत्येक वर्ष 21 जनवरी को पौधरोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित और संवारने का कार्य करते हैं। ...