बोकारो, मई 28 -- शिक्षा के क्षेत्र में चंद्रपुरा के विद्यार्थी लगातार बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं। इस बार की जैक 10वीं परीक्षा में प्रखंड के पांच विद्यार्थियों ने बेहतर रिजल्ट लाया है। वे जिले में टॉप टेन में शामिल रहे। इसमें चंद्रपुरा के ग्रामीण क्षेत्र के हाई स्कूल तारानारी के दो छात्रा, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेलो के दो छात्र तथा राजकीयकृत हाई स्कूल दुगदा का एक छात्र शामिल है। हाई स्कूल तारानारी की स्वीटी कुमारी व खुशबू कुमारी ने टॉप टेन में जगह बनाई। स्वीटी ने 96 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में सेकेंड टॉपर बनने में सफलता पाई वहीं खुशबू कुमारी ने 94 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में 10वां स्थान पाया। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेलो के राहुल पांडेय ने 94.60 अंक हासिल कर जिले में 7वां स्थान जबकि इसी विद्यालय के अंकित कुमार ने 94 प्रतिशत ...