बेगुसराय, जून 13 -- बेगूसराय। जिला जदयू विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता बनाये गये। स्थानीय व्यवहार न्यायालय में यह निर्णय लिया गया। मौके पर वरीय अधिवक्ता व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आनंद कुमार, जिला वकील संघ के जिला अध्यक्ष ध्रुव कुमार, महासचिव विजयकांत झा, दिलीप कुमार, कुमारी मनीषा, विवेक कुमार सिन्हा, सतीश साहा, प्रभाकर महाराज, देवनारायण प्रसाद, वरुण कुमार सिंह, अमर कुमार, ललन कामत, डॉ. मुरारी शंकर आदि थे। इस अवसर पर संवाद कार्यक्रम में अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए सुझाव दिये गये। प्रदेश अध्यक्ष ने उनकी पीड़ा को सीएम तक पहुंचाने व उसे दूर करने का भरोसा दिया। कहा कि पूरे सूबे में अधिवक्ताओं की पीड़ा एक जैसी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...