नोएडा, दिसम्बर 24 -- ग्रेटर नोएडा। जिला कारागार का बुधवार को जिला जज अतुल श्रीवास्तव व जिलाधिकारी मेधा रूपम ने निरीक्षण किया। उन्होंने कारागार परिसर के अंतर्गत कार्यालय भवन, स्वच्छता इकाई, प्रशिक्षण केंद्र एवं पुस्तकालय, सांस्कृतिक कक्ष, वर्मी कंपोस्ट निर्माण इकाई, औषधि वाटिका, मधुमक्खी पालन इकाई, पपीता, मशरूम, स्ट्रॉबेरी सहित अन्य सब्जियों की जैविक खेती संबंधित कार्यों को परखा। जेल अधीक्षक ने कारागार में संचालित विभिन्न सुधारात्मक, पुनर्वास एवं आत्मनिर्भरता से जुड़ी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया। अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बंदियों से व्यक्तिगत रूप से संवाद स्थापित कर उनके अनुभव, कौशल विकास एवं भविष्य की संभावनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिला न्यायाधीश ने बंदियों को निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर...