शामली, दिसम्बर 19 -- जनपद न्यायाधीश इंद्रप्रीत सिंह जोश ने जिला कारागार मुजफ्फरनगर का निरीक्षण किया। उन्होंने जेल प्रशासन को स्वच्छता, सुरक्षा तथा बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं में सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए। शुक्रवार को जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान जिला जज ने बैरकों में रिसाव, पानी की टंकियों के स्थान, शौचालयों की स्थिति तथा उच्च सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने बैरकों का दौरा कर बंदियों को प्रदान की जा रही सुविधाओं का जायजा लिया और बंदियों से जेल प्रशासन द्वारा दी जा रही व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। बंदियों ने सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया। जिला जज ने बंदियों को जेल मैनुअल, कारागार में स्थापित लीगल एड क्लिनिक तथा उनके विधिक अधिकारों की विस्तार से जानकारी दी। बैरकों की सफाई-व्यवस्था की भी बारीकी से ...