भभुआ, दिसम्बर 16 -- पश्चिमी गेट के समीप खुले में मूत्र त्याग करने से फैल रही दुर्गंध नगर परिषद की अनदेखी से जहां-तहां पसरी दिख रही है गंदगी (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। जिले के अत्यंत महत्वपूर्ण पद पर आसीन जिला जज के आवास के पश्चिमी गेट के समीप गंदगी दिख रही है। आवास की पश्चिमी चहारदीवारी के बाहरी हिस्सा अस्थायी मूत्रालय के रूप में तब्दील हो चुका है, जहां बाहर से आने-जाने वाले लोग खुले में मूत्र त्याग कर चले जाते हैं। इस कारण आसपास के क्षेत्र में दुर्गंध फैल रही है, जिससे आम लोगों के साथ-साथ आवासीय परिसर की गरिमा भी प्रभावित हो रही है। शहर के संजय गुप्ता, विजय कुमार, गुड्डू श्रीवास्तव, सुमंत लाल, श्रीराम पाल आदि नागरिकों का कहना है कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन अब तक नगर परिषद की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई है। स्वच्छता ...