प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 22 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जिला न्यायाधीश राजीव कमल पांडेय, डीएम शिव सहाय अवस्थी, एसपी दीपक भूकर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कुमुद उपाध्याय ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। जिला जेल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी लेने के बाद परिसर की औषधि वाटिका स्थल की शुरुआत फीता काटकर की। इसके बाद जिला जज ने औषधीय पौधे रोपे। जिला जज ने जिला कारागार के सीसीटीवी कक्ष का निरीक्षण किया और बैरकों की मॉनीटरिंग की जानकारी ली। पाकशाला के निरीक्षण में भोजन की गुणवत्ता ठीक पाई गई। कारागार में स्थापित आंवला प्रसंस्करण केन्द्र के निरीक्षण में बंदियों की ओर से निर्मित आंवला उत्पाद, आंवला जूस, आंवला अचार, आंवला मुरब्बा, आंवला बर्फी आदि की जानकारी ली। आंवला प्रसंस्करण केंद्र उत्तर प्रदेश शासन की ओडीओपी योजना की तर्ज पर कारागार विभाग की वन जेल...