भदोही, दिसम्बर 28 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब (आईपीएचएल) का निर्माण होगा। लैब का निर्माण होने से जिले के मरीजों को करीब 50 प्रकार की जांच सुविधा मिलेगी। हार्ट, किडनी एवं कैंसर जैसी घातक बीमारियों का आसानी से जांच होगा। सीएमओ डा. संतोष कुमार चक ने बताया कि महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल परिसर में जिले का पहला इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब बनाया जाएगा। इस लैब में एक ही छत के नीचे किडनी से लेकर हार्ट तक की जांच होगी। अस्पताल आने वाले मरीज, तीमारदारों को भटकने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इससे पहले हार्ट, किड़नी सहित अन्य जांच के लिए मरीजों को बाहर का रूख करना पड़ता था, लेकिन आने वाले समय में यही सारी जांच होगी। डेढ़ करोड़ रूपये का प्रोजेक्ट है। दो से ढ़ाई लाख लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध...