पाकुड़, अक्टूबर 31 -- पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई। बैठक में जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु गठित टास्क फोर्स, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी एवं संबंधित विभागों द्वारा की गई कार्रवाई की विस्तार से समीक्षा की गई। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि कोयला में राजस्व बढा है। वहीं लास्ट वर्ष की अपेक्षा पत्थर डिस्पैच में कमी आया है। इसके कारण राजस्व में कमी आया है। उपायुक्त ने खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिस खदान में पत्थर डिस्पैच 50 प्रतिशत से कम है। वैसे लेसी के साथ बैठक कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने जीरो टॉलरेंस पर कार्य करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने खनन टास्क फोर्स की टीम को संयुक्त रूप से कोयला, बालू, पत्थर परिवहन कर...