पूर्णिया, जनवरी 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया। यह फाइनल मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार बन गया। यहां पीडीसीसीबी और पीडीसीए के बीच फाइनल खेला गया। खिताबी मैच आखिरी ओवरों तक रोमांच से भरा रहा। टॉस पीडीसीसीबी के कप्तान रोशन सिंह धोनी ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पीडीसीसीबी की टीम 28.5 ओवर में 151 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से मनोज ने सर्वाधिक 39 रन बनाए, जबकि जियाउल हक ने 32, सूरज सुधांशु ने 28, समीर दत्ता ने 13 और अनिमेष शर्मा ने 10 रनों का योगदान दिया। पीडीसीए की ओर से गेंदबाजी में आकिब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके। वहीं भास्कर दुबे और हमजा आरफीन ने 2-2 विकेट लिए, जबकि अमीर मसूद को 1 सफलता मिली। 152 रनों के लक्ष्य का पीछा ...