बिहारशरीफ, जनवरी 25 -- जिला के 2 नए अस्पतालों में भी आयुष्मान कार्डधारियों को मिलेगा मुफ्त इलाज केके मेडिकल कॉलेज में हड्डी, स्त्री, शिशु, नवजात के इलाज के साथ ही सर्जरी की भी व्यवस्था आयुष्मान से संबद्ध निजी क्लीनिकों की संख्या हुई 23 इलाज के दौरान 1 दिन भी भर्ती होने पर फीस या जांच का नहीं लगेगा पैसा पैसे लेने पर आयुष्मान भारत में करें शिकायत फोटो : हेल्थ कार्ड : सदर अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना की मॉनिटरिंग करतीं डीपीसी शबनम। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिला के दो नए अस्पतालों में आयुष्मान कार्डधारियों को मुफ्त इलाज मिलेगा। राजगीर के लोदीपुर स्थित और एकंगरडीह स्थित आशीर्वाद हॉस्पिटल में कार्डधारियों को ऑपरेशन व इलाज कराने की सुविधा मिलेगी। केके मेडिकल कॉलेज में हड्डी, स्त्री, शिशु, नवजात के इलाज के साथ ही पॉलीट्रॉमा, इमरजेंसी, जेनरल म...