सराईकेला, जनवरी 1 -- सरायकेला,संवाददाता। जिला में वर्षों से रिक्त पड़े प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पद पर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ली गई परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को खाद्य एवं उपभोक्ता मामले निदेशालय की ओर से 7 प्रखंडों में नियुक्ति दिया गया है। ईचागढ़ में अरविंद पासवान, खरसावां में ओम प्रकाश कंबोज, सदर सरायकेला में राजेंद्र उरांव, चांडिल में सुशील कुमार, राजनगर में प्रशांत उरांव, नीमडीह में मिथिलेश कुमार शर्मा और गम्हरिया में पूनम कुमारी को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया है। वेतनमान 35,400 से 1,12,400 में उनके योगदान करने की तिथि से अगले आदेश तक पदस्थापित किया गया है। नवनियुक्त पदाधिकारी का परीक्ष्यमान अवधि योगदान की तिथि से दो वर्ष की होगी। एक महीने के अंदर पदभार जिला आपूर्ति पदाधिकारी से लेने का निर्देश दिया ग...