पीलीभीत, अगस्त 27 -- पीलीभीत। जनपद में यूरिया खाद लेने वाले संदिग्ध 192 किसानों की जांच की जा रही है। जांच के दौरान किसानों ने खाद लेते वक्त खतौनी जमा न करने की बात सामने आ रही है। इसके लिए बिक्री केंद्र के दुकानदार संदिग्धता के घेरे में आ रहे है। जिला कृषि अधिकारी ने किसानों के बयान दर्ज किए हैं। सबसे पहले ललौरीखेड़ा ब्लाक क्षेत्र के तीन किसानों ने यूरिया खाद नियम विरुद्ध ढंग से ली थी। इसमें से दो किसानों के नाम कोई जमीन नहीं थी। एक किसान के पास दो बीघा जमीन थी। इसके बाद कृषि विभाग ने विभागीय पोर्टल पर समीक्षा के दौरान 192 और संदिग्ध किसान नजर आए। इसकी सूची की जांच करने के लिए बीटीएम, एटीएम, टीएसी को जिम्मेदारी दे दी गई है। पोर्टल से निकली सूची में किसानों के नाम के साथ सीधे पूरनपुर, बीसलपुर, पीलीभीत लिखा है, जबकि अन्य किसानों के सामने ग...